
लखनऊ, 7 अप्रैल 2025:
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई। दद्दू प्रसाद फिलहाल सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्ट्रीय संयोजक भी थे।

दद्दू प्रसाद के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सलाउद्दीन, बुलंदशहर से देवरंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सभी नेता समाज में मजबूत जनाधार रखते हैं। इनके जुड़ने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी सांसद के साथ ऐसी घटना होती है, तो उसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में “हिटलर के जमाने” जैसी छुपी हुई फौज तैयार की गई है, जो थानों और तहसीलों में आम जनता को अपमानित कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये सभी साथी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक), देश के संविधान और अर्थव्यवस्था को बचाने की लड़ाई में साथ देने आए हैं। इनका मुख्य उद्देश्य किसानों और बहुजन समाज के लोगों को सम्मान दिलाना है।