Uttar Pradesh

नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर की कॉलोनाइजर की हत्या, वारदात कैमरे में कैद

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 21 जुलाई 2025 :

यूपी के वाराणसी जिले का सारनाथ क्षेत्र गुरुवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक कॉलोनाइजर का पीछा किया और ओवरटेक करते समय फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के वक्त एक महिला भी रोड से गुजरती देखी गई। पुलिस महकमा टीमें बनाकर हमलावरों की पहचान और हत्या की वजह तलाशने में लग गया है।

हत्या की वारदात सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर, सिंहपुर में गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे हुई। हमलावरों ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। मृतक के पिता श्यामनाथ परिवहन विभाग से आरटीओ के पद से रिटायर हैं। बताया गया कि बुद्धा नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र गौतम बड़े कॉलोनाइजर में शुमार थे। उन्होंने अरिहंत नगर कॉलोनी भी डेवलप की थी। इसी कालोनी के फेज 2 में उनका ऑफिस भी है। रोज की तरह वह अपनी बाइक से गुरुवार सुबह भी ऑफिस के लिए निकले थे।

ऑफिस से करीब 150 मीटर पहले ही पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे। पास आते ही पीछे बैठे नकाबपोश दो बदमाशों ने महेंद्र गौतम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने उन पर कई राउंड गोली चलाई। एक गोली गर्दन में लगते ही महेंद्र गौतम मौके पर ही गिर गए और हमलावर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हुए और पुलिस को जानकारी दी। महेंद्र गौतम को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसी बड़ी प्रापर्टी के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या की वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हत्या के समय एक महिला भी उधर से गुजर रही थी जो फायरिंग के दौरान दहशत में दिखाई दी। पुलिस की टीमें घटना से जुड़ी जानकारी बटोरने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button