
मथुरा, 2 सितंबर 2025:
यूपी के मथुरा में कोतवाली रोड स्थित यूको बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह और उसके कथित दलाल आरिफ मोहम्मद को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये के स्वीकृत ऋण की अंतिम किस्त जारी करने के बदले चार लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौक निवासी राधाकृष्ण फ्लोर मिल के संचालक मुरारी लाल ने बैंक में एक करोड़ रुपये का ऋण आवेदन किया था। ऋण स्वीकृत होने के बाद 90 लाख रुपये खाते में स्थानांतरित कर दिए गए, जबकि शेष 10 लाख रुपये रोक दिए गए। शिकायतकर्ता के अनुसार सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह ने यह राशि जारी करने के लिए चार लाख रुपये कमीशन के तौर पर मांगे।
मुरारीलाल के पुत्र सोनू ने सीबीआई को शिकायत दी और फिर जाल बिछाकर पहली किस्त के रूप में सोमवार को दो लाख रुपये बैंक शाखा में सीनियर मैनेजर और उनके दलाल को सौंपे। जैसे ही दोनों ने रकम हाथ में ली, सीबीआई की टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
अचानक हुई इस कार्रवाई से बैंक में हड़कंप मच गया। सादे कपड़ों में मौजूद सीबीआई टीम को देखकर शुरू में कोई समझ नहीं पाया, लेकिन देर शाम सीबीआई ने पूरे मामले की पुष्टि की।