अनमोल शर्मा
मेरठ, 24 जुलाई 2025:
यूपी की मेरठ जिले की पुलिस ने अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में पंडिताई कर रहे एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। पोल उस समय खुली मंदिर का चढ़ावा चोरी होने लगा। ग्रामीण सतर्क हुए और पड़ताल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी एक मौलवी के बेटे कासिम के रूप में हुई है।
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में शिव मंदिर है। यहां लगभग एक साल से पंडित बनकर एक युवक रह रहा था। वो अपना नाम कृष्ण कुमार बताता था। वह हाथ देख कर लोगों कैबभविष्य बताता व मंत्रों का उच्चारण करने के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक उपदेश भी देता था। सावन माह में मंदिर काफी भीड़ हो रही थी। इधर कुछ दिनों से मंदिर में आने वाला चढ़ावा गायब होने लगा। लोगों को इसी पंडित पर शक हुआ और पुलिस को सूचना दे दी गई।
पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हैरत में।पड़ गई। उसने बताया कि उसे हिंदू धर्म पसंद था एक महिला ने उसे बाबा कहकर भोजन के लिए पूछा। इसी के बाद वो धर्म की जानकारी कर यहां मंदिर में आ गया। वो सीतामढ़ी बिहार में रहने वाले मौलवी का बेटा है। पुलिस को आरोपी के पास से हिंदू धर्म ग्रथ व पंचाग बरामद हुए। पुलिस ने कासिम को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।