
लखनऊ, 5 मार्च 2025:
बसपा प्रमुख एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब उनके पिता एवं अपने भाई आनंद कुमार के पर कतर दिए। बुधवार को आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है। ये जिम्मेदारी उन्हें दो दिन पहले मायावती ने ही दी थी। उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करेंगे आनंद
मायावती ने इस बदलाव की घोषणा अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर की। उन्होंने लिखा कि बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में केवल एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा जताई थी। इसे स्वीकार करते हुए अब उन्हें केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर ही कार्य करने दिया जाएगा।
रणधीर बेनीवाल को नई जिम्मेदारी
मायावती ने कहा कि अब रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है। वे अब रामजी गौतम और राज्यसभा सांसद रणधीर बेनीवाल के साथ मिलकर पार्टी के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियां संभालेंगे और सीधे मायावती के दिशा-निर्देशन में काम करेंगे।
भतीजे आकाश को पहले ही किया जा चुका बाहर
इससे पहले सोमवार को मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। रविवार को ही उन्होंने आकाश को सभी पदों से हटा दिया था। आकाश आनंद के पार्टी से निकाले जाने पर उन्होंने सोमवार को प्रतिक्रिया दी थी, जिससे नाराज होकर मायावती ने उन्हें पूरी तरह से बसपा से बाहर करने का फैसला लिया।






