
लखनऊ, 6 मार्च 2025:
भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने और भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने के बाद गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुईं बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महज वादे करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने “अच्छे दिनों” का वादा किया था, लेकिन गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही सरकार
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है और गरीबों को फ्री अनाज देकर भिखारी बना दिया गया है। ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, जबकि यूपी को ग्रोथ इंजन बताने के झूठे दावे किए जा रहे हैं।
कांग्रेस और सपा को भी घेरा
मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार भी कांग्रेस और सपा की राह पर चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब समग्र योजना जैसी योजनाओं को निष्क्रिय बना दिया गया है, जिससे ग्रामीण गरीब परिवारों का विकास प्रभावित हुआ है। बसपा सरकार ने इन योजनाओं को पर्याप्त धन मुहैया कराया था, जिससे गरीबों के जीवन में सुधार हुआ था।
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
मायावती ने भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी और कानून का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और दलितों, पिछड़ों व गरीबों के खिलाफ अन्याय हो रहा है। बजट में इनके हितों के लिए रखा गया पैसा भी अन्य मदों में खर्च कर दिया जाता है। मायावती ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में रहते हुए कई बार उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की कि गरीबों और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए ठोस नीतियां बनाई जाएं, ताकि उनका वास्तविक विकास हो सके।






