
लखनऊ, 7 अगस्त 2025:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर भारी-भरकम 50% टैरिफ लगाए जाने को लेकर देश में राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इसे भारत के साथ विश्वासघात बताते हुए अमेरिका की तीखी आलोचना की है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका ने ब्राजील की तर्ज पर भारत पर शुल्क लगाकर आर्थिक आघात पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा कि देश की जनता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मित्र देश भारत के प्रति इस कदम को विश्वासघाती एवं देश को कमजोर करने वाला मानती है।
उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए सभी दलों को राजनीतिक मतभेद और संकीर्णताओं से ऊपर उठकर परिपक्वता के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस विषय पर संसद सत्र में गंभीर चर्चा होनी चाहिए ताकि देशहित में एक प्रभावी और दीर्घकालिक रणनीति बनाई जा सके।
मायावती ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार चल रही राजनीतिक खींचतान और आपसी अविश्वास अब समाप्त होना चाहिए। बीएसपी की राजनीति हमेशा ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की रही है और हम यही अपेक्षा देश की सत्ता में बैठे अन्य दलों से भी करते हैं।
अमेरिकी टैरिफ नीति को भारत सरकार ने पहले ही अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकी बताया है। ऐसे में विपक्षी नेताओं का दबाव अब केंद्र सरकार पर बढ़ता जा रहा है कि वह इस मुद्दे को प्राथमिकता से संसद में उठाए और देशहित में ठोस कदम उठाए।






