
देहरादून, 8 अक्टूबर 2025:
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में प्रतिबंधित पेडियाट्रिक कफ सिरप पर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमें प्रदेशभर में मेडिकल स्टोर्स और शिशु रोग अस्पतालों पर औचक निरीक्षण कर रही हैं।
देहरादून क्षेत्र में औषधि विभाग की टीमों ने बुधवार को कई जगह छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एफडीए एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति या प्रतिबंधित दवाएं पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण अभियान का नेतृत्व उप औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी ने किया। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या बिना लेबल वाली दवा की जानकारी तुरंत विभाग को दें। यह अभियान आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में और अधिक व्यापक स्तर पर जारी रहेगा।