अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 मई 2025:
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल से ‘स्टार परफॉर्मर’ का सम्मान पाने वाली सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह को महज 24 घंटे बाद ही साइडलाइन कर दिया गया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मीनू सिंह को तेलियाबाग चौकी से हटाकर कोतवाली थाने में स्थानांतरित कर दिया। यह घटनाक्रम पुलिस कमिश्नरेट में चर्चा का विषय बना है।
मासिक मूल्यांकन में मीनू सिंह ने हासिल किया शीर्ष स्थान
मालूम हो कि मीनू सिंह ने मासिक मूल्यांकन में 34.5 अंक पाकर महिला दरोगाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस पर पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को तेलियाबाग चौकी प्रभारी मीनू सिंह को ‘स्टार परफॉर्मर’ घोषित करते हुए उन्हें बेहतर तैनाती और अवसर का वादा किया था लेकिन महज 24 घंटे बाद ही उनसे चौकी की इंचार्जी भी छिन गई। डीसीपी काशी जोन की शनिवार को जारी तबादला सूची के मुताबिक मीनू को चौकी से हटाकर कोतवाली भेज दिया गया। मीनू की जगह सब इंस्पेक्टर शिवम श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट में चर्चा का विषय बना तबादला
सूत्रों के अनुसार डीसीपी और कमिश्नर के बीच मीनू के प्रदर्शन को लेकर मतभेद हो सकते हैं। हालांकि, डीसीपी बंसवाल इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बता रहे हैं। इस अप्रत्याशित बदलाव से पुलिस महकमे में सवाल उठ रहे है कि क्या यह मात्र रूटीन ट्रांसफर है या आंतरिक खींचतान का परिणाम?