अनमोल शर्मा
मेरठ, 27 मार्च 2025:
अहमदाबाद से हवाई जहाज से मेरठ आकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को पल्लवपुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आरिफ निवासी रसूलपुर धौडली, थाना जानी ने बुधवार रात अपने मामा के लड़के इमरान के साथ मिलकर दो महिलाओं से चेन लूटी थी।
भाग निकला दूसरा बदमाश, 25 हजार का इनाम घोषित
इन घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक फिसलने से आरिफ पकड़ा गया, जबकि इमरान फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल फोन, 240 रुपये नकद, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की केटीएम ड्यूक बाइक बरामद की।
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश हवाई जहाज से अहमदाबाद से मेरठ आए थे। हवाई जहाज का टिकट भी बरामद हुआ है। फरार आरोपी इमरान पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश जारी है।