Uttar Pradesh

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई लाइन के लिए सर्वे मंजूर

मेरठ, 30 जुलाई 2025:

यूपी के मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में सांसद अरुण गोविल के सवाल के जवाब में दी।

रेल मंत्री ने बताया कि मेरठ सिटी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इसका आधुनिकीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। प्रस्तावित योजना के तहत आधुनिक स्टेशन भवन, विस्तृत प्रतीक्षालय, 12 और 6 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म अपग्रेडेशन, लिफ्ट-एस्केलेटर, पार्किंग, तथा यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

श्री वैष्णव ने कहा कि मेरठ से हापुड़ तक फिलहाल 14 ट्रेनों की सेवाएं उपलब्ध हैं, जबकि हापुड़ से बिजनौर के लिए 4 ट्रेनें संचालित हो रही हैं। मेरठ से बिजनौर की सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए 63.5 किलोमीटर लंबी मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दे दी गई है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। परियोजना को अंतिम मंजूरी नीति आयोग, वित्त मंत्रालय और राज्य सरकार की सहमति के बाद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन विकास के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध ढंग से आधुनिक रूप में तैयार किया जा रहा है। इनमें से 20 स्टेशनों का कायाकल्प कार्य पूर्ण हो चुका है, जिनमें अयोध्या धाम, बरेली सिटी, बिजनौर, गोवर्धन, गोंमती नगर, इज्जतनगर, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थ नगर, इडगाह आगरा जंक्शन, मेलानी, बालरामपुर और स्वामीनारायण छपिया शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म उन्नयन, फुट ओवर ब्रिज, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पुनः विकसित कर उन्हें स्मार्ट, यात्री हितैषी और हरित समाधान आधारित बनाना है। योजना के तहत मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं और ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ जैसी पहलें भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button