
अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में अवैध स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। नौचंदी और मेडिकल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान वहां 4 पुरुष और 8 युवतियां मिलीं। पुलिस ने सेंटर संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। युवतियों को थाने भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार यह स्पा सेंटर एफेबल डिजाइन्स कंपनीज नाम से चल रहे कथित कंप्यूटर सेंटर के भीतर संचालित हो रहा था। पुलिस को विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिली थी कि यहां अवैध गतिविधियां हो रही हैं। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और छापेमारी की गई।
सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने बताया कि सेंटर के संचालन और यहां आने वाले लोगों से संबंधित सभी जानकारी जुटाई जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कॉम्प्लेक्स की अन्य मंजिलों की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली।





