
मेरठ,25 मार्च 2025
मेरठ के इंदिरा नगर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार सिंह की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच में इस वारदात के कई चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार देर शाम हत्याकांड स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। टीम ने ब्लड ट्रेसेस और अन्य अहम सुराग जुटाए, जिससे हत्या की साजिश के और राज खुल सकते हैं।
जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ‘कर्ण पिशाचनी’ की सिद्धि प्राप्त करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने सौरभ की हत्या को ‘वध’ कहा। इससे तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस अब इस पहलू की भी गहन जांच कर रही है। 19 मार्च को इस हत्या के बाद मकान बंद कर दिया गया था। मंगलवार को पुलिस ने मकान का ताला खोलकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की।
हत्या की रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ को चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसका सिर और दोनों हाथ कलाइयों से अलग कर दिए गए और ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से सील कर दिया गया। यह किराए का घर मकान मालिक ओम पाल का है, जहां सौरभ और मुस्कान ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे।
फिलहाल, पुलिस मुस्कान और साहिल के कॉल डिटेल्स और ऑनलाइन खरीदी गई सामग्रियों की जांच कर रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस अब यह भी जांच रही है कि यह केवल एक प्रेमी-प्रेमिका की साजिश थी या इसके पीछे कोई गहरा षड्यंत्र छिपा है।