
अनमोल शर्मा
मेरठ, 7 अप्रैल 2025:
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में महरौली के पास नहर में सोमवार सुबह एक व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भूड़बराल गांव निवासी 50 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है। इरफान शताब्दी नगर सेक्टर-3 में स्थित अपनी फैक्ट्री से तीन अप्रैल को घर लौटते समय लापता हो गए थे।
नहर में मिला शव, तीन अप्रैल से थे लापता
परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। सोमवार को इरफान का शव बरामद हुआ। इरफान के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था। शरीर तथा कमर पर चाकू व गोली के निशान थे माना जा रहा है कि अगवा करने के बाद इरफान की उनकी निर्मम तरीके से हत्या की गई। इससे पहले पुलिस को मृतक की स्कूटी फैक्ट्री से करीब 5 किलोमीटर दूर बरामद हुई थी, जिससे अपहरण की आशंका गहरा गई थी। शव मिलने की सूचना पर एसपी सिटी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
जाने-माने व्यापारी थे इरफान, पार्टनरों से विवाद की आशंका
इरफान मेरठ के एक जाने-माने व्यापारी थे और कॉपर के तार का कारोबार करते थे। परिजनों ने कुछ पार्टनरों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं और पुलिस जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।