मेरठ, 23 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ में पुलिस ने सोमवार रात खरदौनी कट पर चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी शाहरुख को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार संदिग्ध बाइक सवार शाहरुख ने रोकने पर टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल शाहरुख को पुलिस ने दबोचकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की है। शाहरुख पर इंचौली क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामलों में वांछित होने पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इनमें 6 जुलाई को नंगली ईशा गांव में बुजुर्ग दंपति के घर से नकदी व जेवर की चोरी, 24 जून को मसूरी गांव की दुकान से चोरी और 7 जुलाई को कस्तला गांव में घर से सामान चोरी की वारदात शामिल हैं।
इन घटनाओं में कई आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि शाहरुख और उसका साथी आरिफ फरार थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शाहरुख के खिलाफ ब्रहमपुरी, परतापुर और इंचौली थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी समेत 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।