अनमोल शर्मा
मेरठ, 31 मार्च 2025:
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट और पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम नाजिम और जाहिद बाजार गए थे, जहां किसी बात को लेकर जाहिद की कहासुनी हो गई। इस दौरान नाजिम ने जाहिद को गाली-गलौज करने से मना किया। विवाद शांत हो गया, लेकिन सोमवार को ईद की नमाज के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। पथराव और मारपीट के चलते कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।