
अशरफ अंसारी
इटावा,24 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जनपद में जिला स्तर पर हो रहे यूपी दिवस के कार्यक्रम में कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शिरकत की।
कार्यक्रम में लगाये गए स्टाल व प्रदर्शनी का जायजा लिया। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया के ट्वीट पर कहा उन्हें महाकुंभ जाना चाहिए।
राज्यमंत्री ने कहा कि 144 साल के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है। इतना भव्य आयोजन अभी तक नहीं हुआ है। रोजाना भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह महाकुंभ में पहुंचे जहां पर साधु संतों का आशीर्वाद लें और आस्था की डुबकी लगाएं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किये गए ट्वीट पर होमगार्ड मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वो एक बार महाकुंभ जाकर देखें कि किस तरीके से भव्य इंतजाम किए गए हैं। वहां जनसैलाब उमड़ा हुआ है उसको भी देखें। मथुरा से होकर ही यमुना प्रयागराज में पहुंची है। वहां त्रिवेणी का संगम है। वहां सभी ने आस्था के साथ डुबकी लगाई है। इस दौरान उनके साथ भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया समेत पार्टी के कई नेता मौके पर मौजूद रहे।