अशरफ अंसारी
इटावा, 29 अगस्त 2025 :
यूपी के इटावा जिले में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर सपा मुखिया पर निशाना साधा और कहा कि वो सिर्फ ट्वीट करने तक सीमित रह गए हैं। जनता उन्हें नकार चुकी है।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता से दूर हो गए है। उनकी राजनीति सिर्फ ट्वीट करने तक सीमित है। यही वजह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है और 2027 के चुनाव में भी वे हाशिये पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘हम दो हमारे तीन’ वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि यह परिस्थिति को देखकर दिया गया होगा, क्योंकि जनसंख्या संतुलन पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। संभल में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर उन्होंने चिंता जताकर कहा कि सरकार लगातार इस पर काम कर रही है और स्थिति सुधारने के प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुकांत कुमार शुक्ला, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।