Uttar Pradesh

विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर बोले मंत्री नंदी… सपा को रास आती गुंडों व माफियाओं की तारीफ

गोंडा, 19 अगस्त 2025:

यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को गोंडा जनपद के दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। विधायक पूजा पाल के निष्कासन प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा में सच बोलना अपराध माना जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा को गुंडों और माफियाओं की तारीफ रास आती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करना सपा नेतृत्व को नागवार गुजरता है।

मंत्री नंदी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में गुंडे-माफियाओं का बोलबाला था। पीड़ितों की थानों में सुनवाई नहीं होती थी। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कारसेवकों पर गोली चलाने से लेकर सनातन धर्म का अपमान करने तक सपा का इतिहास काला रहा है। उन्होंने सपा को “समाप्तवादी पार्टी” करार दिया और कहा कि “विनाश काले विपरीत बुद्धि” वाली कहावत सपा पर सटीक बैठती है।

गौरतलब है कि विधायक पूजा पाल को हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में सपा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था की सराहना की थी। इसके बाद सीएम योगी से मुलाकात भी की। इस घटनाक्रम के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button