लखनऊ, 12 जनवरी 2026:
यूपी की राजनीति में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं लेकिन योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल का कोई विस्तार नहीं होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही कराए जाएंगे।
पूर्वांचल के बलिया जिले में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि इस समय अधिकारी और कर्मचारी मतदाता सूची के एसआरआई (स्पेशल रिवीजन) कार्य में जुटे हैं। फरवरी के बाद पंचायत चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर किसी तरह का भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है। सरकार समय पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी करेगी।
विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए राजभर ने पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पीडीए में शामिल नेता केवल अपने परिवार के विकास तक सीमित हैं। जनता में उनकी कोई स्वीकार्यता नहीं है। राजभर ने सवाल उठाया कि पीडीए में ऐसा कौन सा नेता है, जो एक जिला, दो जिले या चार विधानसभा सीटों पर प्रभाव डाल सके। उन्होंने दो टूक कहा कि विपक्ष के नेता दगे हुए कारतूस हैं, जिनसे कोई मुकाबला संभव नहीं।
एनडीए की मजबूती पर जोर देते हुए राजभर ने कहा कि गठबंधन में ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और स्वयं ओमप्रकाश राजभर जैसे नेता हैं। इनके पास वोट बंटोरने और विधायक बनाने की क्षमता है। इसी ताकत के दम पर उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 2047 तक एनडीए की सरकार बनी रहेगी और पीडीए उसका मुकाबला नहीं कर पाएगा।
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने तेज प्रताप यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग पर कहा कि सम्मान मांगने से नहीं मिलता। भारत रत्न देश और समाज के लिए किए गए योगदान और कुर्बानी के आधार पर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन पर चारा घोटाले जैसे आरोप हों, उनके संदर्भ में ऐसी मांग बेमानी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए राजभर ने उन्हें कुशल नेता बताया लेकिन साथ ही दावा किया कि अगला चुनाव वहां एनडीए जीतेगा। ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और राज्य सरकार को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए। राजभर ने भरोसा जताया कि जनता अगली बार ममता सरकार को सत्ता से हटाकर एनडीए को मौका देगी।






