
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 18 मार्च 2025:
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नागपुर में हुए दंगे पर कहा कि जो लोग औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं, वही इसके लिए जिम्मेदार हैं। जनता उन्हें इसका जवाब देगी। सपा और उसके मुखिया को स्पष्ट करना चाहिए कि वह औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान श्रीकृष्ण को।
भारतीय सभ्यता के विध्वंसकों के लिए कोई जगह नहीं
संभल जिले में मेजा मेले की अनुमति न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. संजय निषाद ने कहा कि हमें इतिहास की किताबों में पढ़ाना चाहिए कि कौन कितना क्रूर था। क्रूरता पर जश्न मनाना और मेला लगाना उचित नहीं। मेले से लोग आदर्श सीखते हैं। आज कोई अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। हमारी सरकार में भारतीय सभ्यता के विध्वंसकों के लिए कोई जगह नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति के निर्माण करने वालों को ही सम्मान मिलेगा।
बीजेपी में आए कुछ नेताओं पर भी कसा तंज
डॉ. निषाद ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो पहले पिछली सरकारों में थे और अब बीजेपी में आकर सत्ता का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने संकेतों में कहा कि सरकार में केवल उन्हीं को जगह मिलनी चाहिए जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षक हैं, न कि वे जो केवल अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते हैं।