
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 26 मई 2025:
यूपी में गोरखपुर जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को एनेक्सी भवन के सभागार में सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। मंत्री ने निपुण असेसमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर कहा यूपी में शिक्षा से सशक्त बनाने के युग की शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के 39 स्कूलों के भवन का लोकार्पण किया गया वहीं 103 कम्पोजिट विद्यालयों के निर्माण का शिलान्यास किया गया। लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम का गोरखपुर के एनेक्सी सभागार में प्रसारण किया गया। समारोह के खास मेहमान प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे। मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एनेक्सी भवन सभागार में निपुण प्लस स्पॉट असेसमेंट योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों का त्वरित मूल्यांकन किया जा सकेगा जिससे यह जानना आसान होगा कि बच्चा किस विषय में कितना समझ रहा है और उसे कहां मदद की जरूरत है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये महज योजनाओं की शुरुआत नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए युग के शुरुआत का प्रतीक है। इससे छात्र शिक्षा के जरिए सशक्त होगा। शिक्षा उसे भारत के निर्माण में सहभागी बनाएगा। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है। ये नई दिशा देती है।






