
नई दिल्ली,14 मई 2025
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को चार घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने कहा कि एफआईआर हर हाल में दर्ज होनी चाहिए। कोर्ट ने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को इस संबंध में निर्देश भी दिया है।
मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांग ली है, लेकिन विरोध थमता नहीं दिख रहा। कांग्रेस इस मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन कर रही है। जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेता श्यामला हिल्स थाने पहुंचे और विजय शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने कहा है कि पूरे प्रदेश के थानों में शिकायतें दी जाएंगी।
इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी इस तरह की बयानबाजी की अनुमति नहीं देती। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व ने विजय शाह को चेतावनी दी है।
मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कहा था, “जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।” विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी उनके लिए सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं।