Uttar Pradesh

मिर्जापुर : गंगा में उफान से हाहाकार, सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में, वाराणसी-मिर्जापुर संपर्क मार्ग टूटा

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर, 4 अगस्त 2025:

यूपी के मिर्जापुर जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश और गंगा नदी में उफान ने तबाही मचा दी है। जिले के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है।

गंगा नदी पर बने भटौली पुल के दोनों ओर का संपर्क मार्ग जलमग्न हो गया है, जिससे मिर्जापुर से वाराणसी की ओर आवागमन पूरी तरह ठप है। पुल के दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से मझवां क्षेत्र के अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सैकड़ों गांव जिला मुख्यालय से कट चुके हैं। दैनिक मजदूरी, कोर्ट-कचहरी, नौकरी व अन्य आवश्यक कार्यों से आने-जाने वाले लोगों को अब वैकल्पिक मार्गों से आना पड़ रहा है।

प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। बाढ़ में फंसे लोगों को राशन-पानी और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। नवागत डीएम पवन गंगवार एवं एसएसपी सोमेन बर्मा ने सोमवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत चौकियों को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर कर्मचारियों को फोन रिसीव कर समुचित जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने टोल फ्री नंबर 1077 और अन्य संपर्क नंबरों पर सूचना देने की अपील की है।

श्रीपट्टी और मवैया गांव के ग्रामीणों का आक्रोश

कोन विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गांव श्रीपट्टी और मवैया में प्रशासनिक लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने भोजन, पानी, मवेशियों के लिए चारा और मोटर बोट की मांग करते हुए प्रशासन पर राहत के नाम पर केवल खानापूर्ति का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल राहत सामग्री की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण नियंत्रण कक्ष नंबर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कलेक्ट्रेट): 05442-256357
टोल फ्री नंबर: 1077
तहसील सदर: 05442-220188
तहसील चुनार: 05443-222413
मुख्य चिकित्साधिकारी: 05442-252337
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी: 9696148805
सिंचाई विभाग: 05442-252589
विद्युत विभाग: 8004932170

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button