हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 1 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद फरार हुए विधायक महेंद्र पाल के भाई भोलेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मुद्दे पर नाराज योगी समर्थकों ने भोलेन्द्र का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
बता दें गोरखपुर जिले के पिपराइच विधानसभा के विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र सिंह ने सीएम योगी उनके ओएसडी और ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह पर अभद्र कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद ताबड़तोड़ कई थानों में अवैध शराब समेत आईटी एक्ट के तहत पांच केस दर्ज कराए गए। पुलिस ने फरार आरोपी भोलेन्द्र को कुशीनगर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।
इधर इसी मामले में नाराज दर्जनों योगी समर्थक
चेतना तिराहे पर एकत्र हुए। योगी समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया और विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेंद्र सिंह का पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे दीपक सिंह ने कहा कि जिस यशस्वी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना उसके अपमान पर हम चुप नहीं रहेंगे। आज गोरखपुर की तस्वीर बदल गई है। ऐसे सीएम के जिले में ही रहने वाले जिम्मेदार लोग ऐसी हरकतें करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भोलेन्द्र को ऐसी सजा मिले जिससे अन्य लोग सबक ले सकें।