
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 7 अप्रैल 2025:
गोरखपुर प्रवास के तीसरे दिन सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पं. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 91.22 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर 1357.25 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुई विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और 7765.67 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें शासन द्वारा 4797.98 लाख रुपये की लागत से 528 छात्र क्षमता वाले वातानुकूलित छात्रावास तथा 863.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन की परियोजनाएं प्रमुख रहीं।
एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर को दिए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में हाल ही में नियुक्त 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि एमएमएमयूटी के छात्र-छात्राएं हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।