
अमित मिश्र
प्रयागराज, 23 अगस्त 2025 :
यूपी में प्रयागराज से दिल्ली जा रही ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही ने यात्रा कर रही एक युवती से सोते समय अशोभनीय हरकत की। जागी युवती ने पहले उसे जमकर फटकारा फिर वार्निंग दी सिपाही फौरन माफी मांगने लगा। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व लिखित शिकायत पर आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया।
ये घटना दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस में हुई। बताया गया कि गत 15 अगस्त को एक युवती दिल्ली का रही थी। सफर के दौरान वो अपनी बर्थ पर सो रही थी। उसी ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही आशीष ने आधी रात के समय उससे छेड़छाड़ की और जबरन उससे बात करने की कोशिश की। युवती व अन्य सहयात्री भी जाग गए। सिपाही आशीष की हरकत के लिए युवती ने जमकर फटकारा और वार्निंग दी कि इसकी शिकायत करूंगी। आपको सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है और ये हरकत कर रहे हैं। युवतीनके तेवर देख सिपाही बचाव की मुद्रा में आ गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। युवती ने उसे वहां से चले जाने को कहा।
फिलहाल ट्रेन के यात्रियों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी सिपाही युवती का हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और अपनी गलती स्वीकार कर रहा है। इधर युवती ने भी घटना की लिखित शिकायत जीआरपी प्रयागराज में दर्ज कराई थी । शिकायत के आधार पर अफसरों ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी सिपाही आशीष को सस्पेंड कर दिया। एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आगे विभागीय कार्रवाई भी होगी।