Uttar Pradesh

UP विधानमंडल का मॉनसून सत्र : सीएम योगी बोले…जनहित के मुद्दों पर विस्तार से होगी चर्चा

लखनऊ, 11 अगस्त 2025:

यूपी विधानमंडल के मॉनसून सत्र में शामिल होने सोमवार सुबह विधानसभा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्र के दौरान बाढ़, जलभराव, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि 13-14 अगस्त को “विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश” के विजन पर 24 घंटे नॉन-स्टॉप चर्चा आयोजित होगी।

सीएम योगी ने कहा कि चर्चा के बाद सरकार नीति आयोग और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में एक विस्तृत कार्ययोजना सदन के पटल पर रखेगी, जिसमें अगले 25 वर्षों की विकास रूपरेखा शामिल होगी। इसमें हर वर्ग के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना भी होगी।

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके एजेंडे में विकास नहीं है। जब हमने 36 घंटे तक सदन चलाया था, तब भी सपा ने वॉकआउट किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा केवल बेकार की बातें करती है और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करती है।

सीएम ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के मौके पर सभी विधायकों का स्वागत किया और कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर आधारित किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button