
मुरादाबाद, 31मई 2025:
यूपी के मुरादाबाद में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल (आईएएस) के आवास में घुसकर दबंग युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दे डाली। ये लोग और उत्पात मचाते इससे पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने केस दर्ज कर इन्हें जेल रवाना किया है।
मुरादाबाद जिला मुख्यालय पर आईएएस अधिकारी व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का आवास स्थित है। नगर आयुक्त अपने आवास पर मौजूद थे तभी तीन दबंग युवक बेधड़क होकर बाहर पहुंचे। इन लोगों को पहले गेट पर रोकने की कोशिश की गई तो सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। आवास में मौजूद नगर आयुक्त ने उनकी हरकतों पे एतराज जताया तो उनसे भी बदतमीजी करनी शुरू कर दी।
दबंग युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी। अभद्रता कर वहां से तीनों जाने की फिराक में थे तभी उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस मौके पर आई तो इन्हें पुलिस के हवालेनकर दिया गया। पुलिस ने इन पर जबरन आवास में घुसने और धमकाने का केस दर्ज किया है। इन्हें जेल भेज दिया गया है।