अयोध्या, 20 दिसंबर 2025:
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा द्वारा भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दिया जाए तो देश के अधिकांश मुस्लिम सनातनी परंपरा से जुड़े हुए हैं। उनका कहना था कि यदि चार से पांच पीढ़ी पीछे चला जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे।
बृजभूषण शरण सिंह जिले के पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने हनुमान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी भगवान राम की ही संतान हैं और सभी सनातनी हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है और मनु से होते हुए परंपरा भगवान राम तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह दावा करता है कि भगवान राम मुस्लिम थे और उसकी बात मान ली जाए, तो इसका सीधा अर्थ यह होगा कि कहने वाला स्वयं पहले हिंदू था।
इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा वोट हिंदुओं के कट रहे हैं। उनका दावा था कि गोंडा जिले में सबसे अधिक वोट ब्राह्मण समाज के कटे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट कटेंगे और इनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जनता यह बात समझ चुकी है, लेकिन विपक्ष इसे समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष पहले से ही अपनी संभावित हार का बहाना तलाश रहा है और चुनाव में हारने के बाद इसका ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ेगा।






