
अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025:
यूपी के अलीगढ़ जिले की चर्चित सास और दामाद की प्रेम कहानी निर्णायक मुकाम पर पहुंच गई। होने वाले दामाद के साथ भागने के कई दिन बाद लौटी सास सपना अपने पति या बच्चों के साथ रहने को तैयार नहीं है। राहुल के साथ ही जीवन बिताने की जिद पर अड़ी है।
परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को दोनों की काउंसलिंग की गई, लेकिन काफी समझाने के बावजूद सपना ने राहुल के साथ जाने का फैसला किया। अंततः पुलिस और परामर्शदाताओं ने उसे राहुल और उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बेटी की शादी से पहले बना प्रेम संबंध, फिर बनाई घर से भागने की योजना
अलीगढ़ जनपद के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही जितेंद्र की पत्नी सपना और होने वाले दामाद राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए। 6 अप्रैल को दोनों घर से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि सपना जेवरात और नकदी भी साथ ले गई थी।
बेटी ने मां से तोड़ा संबंध, बोली… हमारे लिए अब वो मर चुकी
सपना की बेटी ने कहा कि उसके लिए अब मां मर चुकी है और वह कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। परिवार की मांग है कि सिर्फ जेवरात और नकदी वापस मिल जाएं। इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस दोनों की तलाश में थी।
पुलिस दबाव में लौटे, एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं
पुलिस दबाव के चलते सपना और राहुल 16 अप्रैल को दादों थाने पहुंचे। दोनों ने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से साथ गए थे और साथ ही रहना चाहते हैं। परिवार ने समझाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन सपना ने पति जितेंद्र के साथ जाने से इनकार कर दिया।
एक-दूसरे पर लगाए आरोप, माना गया पारिवारिक विवाद
वापसी के बाद पति जितेंद्र ने सपना पर जेवर और नकदी ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, वहीं सपना ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों की शिकायतों को पारिवारिक विवाद मानते हुए आगे की कार्रवाई नहीं की।
काउंसलिंग नाकाम, महिला को राहुल के साथ भेजा
काउंसलिंग के बावजूद सपना के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया। उसे मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया और अंततः शुक्रवार को पुलिस ने उसे राहुल के साथ भेज दिया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।







