आगरा,3 दिसंबर 2024
कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रविवार शाम एक नवजात बच्ची फर्श पर बिलखती मिली, जिसे उसकी निर्दयी मां छोड़ गई। बच्ची को गंभीर हालत में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल गीता कश्यप ने उठाया और तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची को रक्त संक्रमण और ठंड के कारण बुखार है, और उसे एनआईसीयू में 48 घंटे की निगरानी में रखा गया है। महिला कांस्टेबल गीता बच्ची की देखभाल में जुटी हैं।
फिलहाल बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास जारी हैं।आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार झा ने बताया कि बच्ची वॉशरूम में मिली थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे कौन छोड़ गया। सीसीटीवी फुटेज में वॉशरूम का कवरेज नहीं है। पुलिस ने बाल कल्याण समिति और अन्य विभागों को सूचित कर दिया है। बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में लोग पहुंच रहे हैं, और कई महिलाओं ने उसे गोद लेने की इच्छा जताई है। इस घटना ने क्षेत्र में भावनात्मक चर्चा को जन्म दिया है।