
अनमोल शर्मा
हापुड़, 25 नवंबर 2024:
हिंसा प्रभावित संभल जा रहे नगीना सांसद एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हापुड़ पुलिस ने सोमवार दोपहर हाईवे पर रोक लिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन हर हिंसा के पीछे कोईत्रकारण होता है। क्या गोलियों से न्याय होगा। उन्होंने संभल हिंसा की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
सांसद ने कहा कि सर्वे तो ज्ञानवापी का भी हुआ था।संभल में सर्वे कमिश्नर के साथ लोग धार्मिक नारे लगाते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलना जरूरी है। हम पीड़ितों का हाल जानने जा रहे हैं। वहां जाना जरूरी ताकि हम मदद कर सकें। हमें हिंसा का कारण पता चल सके।






