अशरफ अंसारी
इटावा,13 मई 2025:
यूपी के इटावा के प्रेमकापुर गांव में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सूरज सिंह के घर पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जितेंद्र दोहरे को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। शहीद के अंतिम संस्कार के छह दिन बाद जब सांसद पहुंचे, तो वहां मौजूद युवाओं और ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और तीखे सवाल पूछे।
सूरज सिंह 6 मई को जम्मू-कश्मीर में एक वाहन दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव में हुआ, लेकिन उस दौरान सपा का कोई भी बड़ा नेता या जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं था। इससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।
ग्रामीणों ने पूछा कि जब सपा को उनके क्षेत्र से भारी समर्थन मिलता है, तो संकट की घड़ी में पार्टी का कोई नेता क्यों नहीं आया। सांसद ने सफाई दी कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त थे, लेकिन लोगों का कहना था कि अंशुल यादव जैसे अन्य नेता भी नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर यही घटना सैफई या जसवंतनगर में हुई होती, तो सपा का पूरा नेतृत्व वहां मौजूद होता। लोगों ने कहा, “हमने वोट दिया, लेकिन साथ नहीं मिला।”