
मयंक चावला
आगरा, 17 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में MSME Power Talk- 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास मेहमान सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। उन्होंने उद्योगपतियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रही है ताकि उद्योग संग पर्यावरण भी बचा रहे।

एमएसएमई के माध्यम से सबसे अधिक रोजगार दिया जा रहा
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां कृषि सेक्टर के बाद MSME के माध्यम से सबसे अधिक रोजगार दिया जा रहा हैं । सीएम यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इक्नॉमी बनाने की दिशा में परिवर्तनकारी कार्य कर रहे हैं । MSME के माध्यम से 2029 तक उत्तर प्रदेश इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। मंत्री ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच उपलब्ध बनाने पर चर्चा की। इसके लिए एमएसएमई क्षेत्र में नवाचार, डिजिटलाइजेशन और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
कारोबारियों ने उद्योगों के पलायन की समस्या रखी
आगरा के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के सामने कई समस्याएं रखीं। इसमे नए उद्योग मसलन चांदी , फूड प्रॉसेसिंग और जरदोजी को ओडीओपी में शामिल करने की बात रखी और आगरा को ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में शामिल होने के बाद उद्योगों के पलायन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से रिलीफ दिलाने के बारे में कहा गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार आगरा के उद्योगों के लेकर संवेदनशील है। सुप्रीम कोर्ट के तहत टीटीजेड के मामले में सरकार पैरवी कर रही है ताकि पर्यावरण के साथ साथ आगरा का उद्योग भी बचा रहे ।
आगरा व आसपास जिलों के उद्योगपति पहुंचे
एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, संयुक्त आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, लघु उद्योग भारती तथा चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया। कार्यक्रम में आगरा और आसपास के जिलों के उद्योगपति मौजूद रहे।






