National

मुकेश अंबानी ने दी 151 करोड़ की गुरु दक्षिणा, IIT बॉम्बे में नहीं पढ़ने की बताई वजह

मुंबई, 7 जून 2025

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपने पूर्व शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई को 151 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक गुरु दक्षिणा दी है। यह अब तक का ICT को दिया गया सबसे बड़ा दान है। अंबानी ने 1970 के दशक में इसी संस्थान से अपनी पढ़ाई की थी, जब यह यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (UDCT) के नाम से जाना जाता था।

यह घोषणा अनीता पाटिल की पुस्तक ‘द डिवाइन साइंटिस्ट’ के विमोचन कार्यक्रम में की गई, जो पद्मविभूषण प्रोफेसर मन मोहन शर्मा के जीवन पर आधारित है। अंबानी ने कहा कि प्रोफेसर शर्मा उनके सबसे सम्मानित गुरु, मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनके कहने पर ही उन्होंने ICT को यह भव्य अनुदान देने का निर्णय लिया। अंबानी ने कहा, “जब वे कुछ कहते हैं, तो हम केवल सुनते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें ICT के लिए कुछ बड़ा करना चाहिए।”

इस अवसर पर अंबानी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने IIT बॉम्बे में दाखिला लेने के बजाय UDCT को क्यों चुना। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर शर्मा का पहला व्याख्यान सुनने के बाद उन्हें यकीन हो गया था कि वे एक असाधारण शिक्षक हैं। अंबानी ने कहा, “वे केवल धातुओं के नहीं, बल्कि दिमागों के भी अलकेमिस्ट हैं। उनके पास जिज्ञासा को ज्ञान, ज्ञान को व्यवसायिक मूल्य और उसे स्थायी बुद्धिमत्ता में बदलने की शक्ति है।”

उन्होंने ICT के कैंपस को “पवित्र स्थल” बताया और प्रोफेसर शर्मा को “राष्ट्र गुरु” की उपाधि दी। इस दान को गुरु दक्षिणा की भारतीय परंपरा का आधुनिक उदाहरण माना जा रहा है। ICT प्रशासन और छात्र इस अनुदान से संस्थान में नवाचार, अनुसंधान और सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button