मेरठ,21 मार्च 2025
सौरभ हत्याकांड की परतें लगातार खुल रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुस्कान रस्तोगी महत्वाकांक्षी थी और फिल्मों में हीरोइन बनना चाहती थी। इसके लिए वह कई बार घर से भाग चुकी थी। पुलिस ने इस पहलू की भी जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उसके परिवार वालों से पूछताछ की जाएगी।
मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का नाम भी इस मामले में सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान कई बार साहिल के साथ घर से भागी थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं साहिल ने मुस्कान को भागने में मदद तो नहीं की।
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान लगातार पुलिस को गुमराह करती रही और अपने दोस्त साहिल के साथ घूमने चली गई थी। 13 दिन बाद जब वह घर लौटी, तो उसकी बेटी पीहू बार-बार अपने पिता के पास जाने की जिद करने लगी। इससे मुस्कान भावुक हो गई और रोने लगी। उसकी मां कविता रस्तोगी ने उसे शांत करने और पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद मुस्कान ने हत्या की पूरी सच्चाई बता दी।
इसके बाद मुस्कान के माता-पिता उसे थाने लेकर गए, जहां उसने स्वीकार किया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। पुलिस ने तुरंत साहिल को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।