
अनमोल शर्मा
मेरठ, 20 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ जिले में रविवार को मुस्लिम लीग के सचिव मौलाना कौसर हयात ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। मौलाना ने कहा कि देश में वक्फ और मस्जिदों के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ एक प्रायोजित अभियान चलाया जा रहा है और भाजपा सरकार देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने का काम कर रही है।
इस्लामी यूनियन की बैठक में पहुंचे मौलाना कौसर हयात, वक्फ कानून को लेकर किया हमला
मेरठ की जाकिर कॉलोनी में इस्लामी यूनियन की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे मौलाना कौसर हयात ने वक्फ, सांप्रदायिकता और मौजूदा हालातों को लेकर कहा कि सरकार का वक्फ से कोई लेना देना नहीं है। सरकार बदनीयती से कब्जा करना चाहती है। देश में अगर अमन और भाईचारा चाहिए तो हर किसी को नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। वक्फ की हकीकत और उसकी हिफाजत पर चर्चा की ज़रूरत है, न कि उसे लेकर समाज में टकराव पैदा किया जाए।
आगरा में तांडव करने वाली करणी सेना बरसाती मेढक
मौलाना कौसर हयात ने आगरा में करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वहां तांडव किया गया लेकिन कानून, पुलिस और प्रशासन ने कोई सख्ती नहीं दिखाई। क्या देश का कानून, पुलिस और प्रशासन अब कमजोर हो गए हैं? मौलाना ने कहा कि बाबर और औरंगजेब के समय करणी सेना कहां थी, जो अब अचानक 2014 के बाद बरसाती मेंढक की तरह निकलकर सामने आ गई है। बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मौलाना ने आरोप लगाया कि वहां भाजपा ने ही फसाद कराया और अमन के लिए निकले प्रदर्शन पर भाजपा से जुड़े लोगों ने हमला किया। बंगाल की घटनाओं में पकड़े गए सभी लोग हिंदी भाषी थे, जिससे इस पूरी घटना के पीछे छिपी साजिश को समझा जा सकता है।