
लखनऊ, 3 अप्रैल 2025:
लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में वक्फ बिल पर हो रही चर्चा के बीच मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने कहा है कि राजसभा में बिल पास हुआ तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और बिल को कोर्ट में चुनौती देंगे।

राज्यसभा में बिल पास हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे
शिया धर्म गुरु और मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद ने कहा कि सरकार वक्फ संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है।उन्होंने कहा कि बिल अगर लागू होता है तो हम देश व्यापी विरोध करेंगे और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। इधर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अगर सभी दलों ने पुरजोर तरीके से और मजबूत तथ्यों के साथ बिल का विरोध किया होता तो लोकसभा में बिल पास न होता। अब राज्यसभा में बिल पास हुआ तो पर्सनल लॉ बोर्ड इसे कोर्ट में चुनौती देगा। हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा क्योंकि हमारा पक्ष संवैधानिक तथ्यों के अनुरूप है।