
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 जनवरी 2025:
यूपी की मेरठ पुलिस ने नौ जनवरी को भाई भाभी और उनके मासूम बच्चों की नृशंस हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी नईम को शनिवार की भोर मुठभेड़ में मार गिराया। नईम का एक साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि नईम ने अपने सौतेले भाई के परिवार की नौ जनवरी को निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात में एक साल की मासूम समेत तीन बच्चियां और दंपत्ति की हत्या की गई थी। लाशें घर के अंदर ही पडी थीं बदबू फैलने पर नईम घर में ताला लगाकर फरार हो गया। सनसनी खेज वारदात के बाद पुलिस उसे खोज रही थी। उस पर महाराष्ट्र व दिल्ली में भी मुकदमे दर्ज थे। फरार होने के बाद पहचाने जाने के डर से वो भेष बदलकर छिपता घूम रहा था। पुलिस ने उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।
समर गार्डन में होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि डिसाइड के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समर गार्डन में नईम घूम रहा है। उसको गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें जवाबी फायरिंग पर नईम को गोली लगी। उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से फरार हुए उसके साथी की तलाश अभी जारी है।