सनातन हिन्दू बना नौशाद गोरखनाथ मंदिर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ा: परेशान है अपने समुदाय वालों से

thehohalla
thehohalla
नौशाद ने सनातन हिन्दू धर्म अपना लिया था लेकिन उसके समुदाय के लोग कर रहे हैं परेशान

गोरखपुर 26 अक्टूबर 2024
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शनिवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव उस वक्त फूल गए, जब एक व्यक्ति मंदिर परिसर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसका कहना था कि उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में उनसे मिलने से रोक दिया गया।

जिसके बाद युवक अचानक टॉवर पर चढ़ने की सूचना से मंदिर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। पुलिस और अन्य सुरक्षा दल के लोग उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए टॉवर के पास पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।

युवक की पहचान मैनपुरी के रहने वाले नौशाद के रुप में हुई। नीचे उतारे जाने पर उसने अपनी आपबीती बताई। सीएम योगी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। अपने साथ एक शिकायती भी पत्र लाया था। इसमें लिखा था कि प्रार्थी नौशाद अली मैनपुरी का रहने वाला है। छह साल पहले उसने सनातन धर्म अपना लिया था।

पति-पत्नी ने अपना लिया हिंदू धर्म
मेरे साथ मेरी पत्नी ने भी अपनाया था। मेरे ही धर्म के लोगों ने मेरे उपर झूठा केस दर्ज करवा उसे जेल भिजवा दिया। प्रार्थी मैनपुर में मंदिर में ही रहता है और वहां सेवा सफाई का काम करता है। कांवड़ में प्रार्थी ने जल चढ़ाई भी की थी। हमने पूरे मामले की जानकारी कांवड़ा यात्रा शुरू करने से पहले SP को भी दिया था।

सीएम से मिलने से रोकने पर टॉवर पर चढ़ा
बताया कि उसके धर्म के लोगों ने जलभर कर लाए कांवड़ को घर नहीं ले जाने दिया। मंदिर में ही कांवड़ के जल भी रखना पड़ा। सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। लेकिन, उसे यहां सुरक्षा में तैनात कर्मी सीएम से मिलने से रोकने लगे। जिसके बाद वह मौका देखकर मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गया। हालांकि, नौशाद को नीचे उतारने के बाद उससे पूछताछ जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *