
शाहजहांपुर, 26 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता के पैर के नीचे दबने से उसके सात साल के बेटे की मौत हो गई। मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के हरेवा गांव का है। मृतक मासूम का नाम नितेश बताया जा रहा है।
घटना शुक्रवार रात की है, जब विनोद नाम का व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और चारपाई पर लेट गया। गर्मी के कारण उसका बेटा नितेश फर्श पर ही सो रहा था। बताया जा रहा है कि जब विनोद नींद से उठा और चारपाई से उतरा, तब उसका पैर गलती से फर्श पर लेटे बेटे के गले पर पड़ गया। कुछ ही क्षणों में मासूम नितेश की सांसें थम गईं।
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद खुद शराबी पिता विनोद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसका कहना है कि वह नशे में था, इसलिए उसे यह महसूस ही नहीं हुआ कि उसका पैर बेटे के गले पर पड़ा है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका को खारिज नहीं कर रही।
विनोद के छोटे भाई ने भी अपने भाई पर सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक, विनोद को शराब की लत है और अक्सर उसका अपनी पत्नी स्नेहलता से झगड़ा होता रहता था। यही वजह थी कि एक महीने पहले स्नेहलता अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। लेकिन नितेश पिता के पास ही रह गया था क्योंकि वह अपनी मां के पास नहीं जाना चाहता था।
पड़ोसियों ने भी बाप-बेटे के बीच गहरे लगाव की बात कही है। उन्होंने बताया कि नितेश अपने पिता से बहुत जुड़ा हुआ था और उसी के साथ रहना चाहता था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी या जानबूझकर की गई हत्या।