
अयोध्या, 19 अगस्त 2025:
रामनगरी अयोध्या को खेल की दुनिया में नई पहचान मिलने जा रही है। डाभासेमर में लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है। इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इस आधुनिक स्टेडियम में दर्शकों और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां करीब 15 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के लिए पांच पिच, दोनों टीमों के लिए अलग-अलग पवेलियन और वीआईपी दर्शकों के लिए विशेष स्टैंड बनाए गए हैं। इसके अलावा लगभग 10 बड़े कमरे भी तैयार किए गए हैं। पवेलियन स्टैंड को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार स्टेडियम का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इसे हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना के मुताबिक इस स्टेडियम से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
अधिकारियों के मुताबिक क्रिकेट विशेषज्ञों की टीम जल्द ही मैदान का निरीक्षण करेगी, जिसके आधार पर यह तय होगा कि यहां किस स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम जल्द ही खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे अयोध्या के खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
खेल विभाग की यह महत्वाकांक्षी परियोजना वर्ष 2006 में शुरू हुई थी, लेकिन लंबे समय तक अधर में पड़ी रही। वर्ष 2023 में निर्माण संस्था सीएनडीएस (CNDS) को जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्य ने गति पकड़ी और अब स्टेडियम हस्तांतरण की प्रक्रिया में पहुंच चुका है।