BusinessUttar Pradesh

पंचकुइयां में जूता मंडी के लिए नयी उम्मीद….व्यवसायों के लिए खुलेंगी नई संभावनाएँ

आगरा, 19 फरवरी 2025:

यूपी के आगरा में दशकों से वीरान पड़े पंचकुइयां में स्थित जूता मंडी के गुलजार होने की उम्मीद जागी है। अब इस क्षेत्र में सभी प्रकार के व्यवसाय के लिए दुकानें शुरू की जा सकेंगी। विशेष रूप से जूता कारोबार और प्रशिक्षण हेतु भूतल तथा प्रथम तल को सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे जूता व्यवसायियों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

मंगलवार को आयोजित बैठक में एडीए उपाध्यक्ष एवं जूता मंडी के प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया। बैठक में जूता प्रदर्शनी, प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक व्यवसाय संचालित करने पर गहन मंथन किया गया। बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि भूतल और प्रथम तल पर जूता कारोबार एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए, जबकि अन्य तलों को अन्य व्यवसायों के लिए आवंटित किया जाएगा।

आवंटन में सुधार की दिशा में कदम

पदाधिकारियों ने डिफॉल्टर आवंटियों को अंतिम नोटिस देकर आवंटन निरस्त करने की मांग रखी है। साथ ही, सुझाव दिया गया कि किश्तों की अवधि को दस वर्ष कर दिया जाए तथा किश्त की धनराशि को त्रैमासिक की जगह मासिक आधार पर संकलित किया जाए। इससे व्यवसाय संचालन में पारदर्शिता और स्थिरता सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button