एमएम खान/पंकज
मोहनलालगंज/ काकोरी (लखनऊ), 24 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के निगोहां व काकोरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो परिवारों को गहरा सदमा दिया। दुर्घटना का शिकार हुए परिवारों में एक पति ने दम तोड़ दिया जबकि पत्नी व बच्चे घायल हो गए जबकि दूसरे हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग हॉस्पिटल पहुंच गए।
निगोहां में बाइक को कार ने मारी ठोकर, पति की मौत, पत्नी व दो बेटियां घायल

पहला हादसा लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर निगोहां के लालपुर जिओ पेट्रोल पंप के समीप हुआ। यहां स्प्लेंडर बाइक से अकबरपुर बेनीगंज निगोहां निवासी सुनील कश्यप पत्नी सुनीता और बेटी सुषमा 13 व छोटी बेटी 3 वर्ष के साथ ससुराल ग्राम तोड़कपुर, थाना बछरावां, रायबरेली पारिवारिक समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया। उपचार के दौरान सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी और दोनों बच्चे अभी भी गंभीर हालत में हैं।

मोहान रोड पर ई रिक्शा की ट्रक से भिड़ंत, मामा- भांजे में दम तोड़ा, कई घायल

काकोरी के मोहान रोड स्थित रानीखेड़ा इब्राहिमगंज गांव के पास उन्नाव के नेवलगंज महराजपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा तेज रफ्तार और नशे में धुत ई-रिक्शा चालक सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गया। ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार एक महिला, तीन बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोकबंधु अस्पताल में इलाज के दौरान भांजे वासु (8) ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक सनी राठौर (38) को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। दोनों मामा भांजे बताए गए। वहीं महिला गुड़िया राठौर और उनकी दोनों बेटियां जानवी (12) और मानवी (10) गंभीर रूप से घायल हैं, सभी का इलाज चल रहा हैं।







