एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 3 जनवरी 2026:
राजधानी लखनऊ में निगोहां स्थित एसएनटी मैदान में चल रहे डॉ. पी.सी. मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। फाइनल मैच में निगोहां प्रेस क्लब ने रानू प्रधान इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया।
सेमीफाइनल मुकाबले में निगोहां प्रेस क्लब और पीसीएम टीम आमने-सामने थीं। 13 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निगोहां प्रेस क्लब ने आक्रामक खेल दिखाया और 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीएम टीम दबाव में आ गई और 89 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ निगोहां प्रेस क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला निगोहां प्रेस क्लब और रानू प्रधान इलेवन के बीच 16 ओवरों का खेला गया। टॉस जीतकर निगोहां प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। जवाब में रानू प्रधान इलेवन ने संघर्ष किया, लेकिन 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। इस तरह निगोहां प्रेस क्लब ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में टूर्नामेंट के आयोजक अंकुर मिश्रा ने विजेता टीम को 5 फीट ऊंची ट्रॉफी और 1 लाख 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उपविजेता टीम रानू प्रधान इलेवन को ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मो. सैफ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 87 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी हासिल किए। फाइनल मैच में शानदार खेल के लिए अनिकेत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाए और 2 विकेट झटके।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में योगदान देने वाले स्कोरर विशाल गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, राजा शंकर, अंशुल, अनुराग यादव, जतिन और अंपायर सूरज नागर व टिंकू द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष लखनऊ विजय मोर्या, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरू पाण्डेय, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद, टूर्नामेंट संरक्षक संजीव शुक्ला, अमरपाल सिंह, अजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।






