गिरिडीह,16 नवंबर 2024
गिरिडीह में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने निर्दलीय नेता निरंजन राय को अपने पाले में लाने के लिए उनकी गांव पपीलों पहुंचकर पूजा अर्चना की। बाद में दोनों नेताओं ने निरंजन राय को हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने साथ ले लिया। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी राय को पार्टी में शामिल करने की योजना बना चुकी है। वहीं, सीएम सरमा ने कहा कि जल्द ही लोगों को सकारात्मक सूचना मिलेगी।
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और हिमंता बिस्वा सरमा ने निरंजन राय को पार्टी में शामिल कराने के लिए जोरदार प्रयास शुरू कर दिया है, जिससे विरोधियों में निराशा फैल गई है। निरंजन राय की वजह से बाबूलाल मरांडी की परेशानियां बढ़ी थीं, क्योंकि उनके निर्दलीय पर्चे ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की संभावना जताई थी। धनवार सीट इन दिनों सियासी चर्चा का केंद्र बनी हुई है।