पटना, 10 सितंबर 2024
बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी रहेगा. बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री दिलीप जयसवाल ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही. उन्होंने कहा कि जब सब कुछ ठीक चल रहा है तो फिर इसे क्यों रोका जायेगा. सोमवार की सुबह से इस बात को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा हो रही थी कि बिहार में पिछले 20 अगस्त से जारी जमीन सर्वे का काम अब नहीं होगा. सरकार इसपर किसी भी वक्त फैसला ले सकती है.
लेकिन, मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जयसवाल ने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी रहेगा. पटना में बैठे कुछ जमीन के दलाल यह फर्जी अफवाह उड़ा रहे हैं कि जमीन सर्वे का काम बंद कर दिया गया है. उन्होंने साफ कहा कि जमीन सर्वे का काम जारी रहेगा. इसे फिलहाल रोकने सरकार की कोई मंशा नहीं है.
बताते चलें कि प्रदेश के 45 हजार से ज्यादा गांवों में जमीन के सर्वे का काम चल रहा है. लोगों को इसको लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए सोमवार से ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि सरकार अब जमीन सर्वे का काम बंद करना चाह रही थी.
राज्य सरकार प्रदेश में भूमि विवाद के कारण हो रही हिंसा पर ब्रेक लगाने के लिए यह फैसला लिया है. लेकिन इसके शुरु होने के साथ ही मारपीट का दौर भी शुरु होने के कारण इसपर ब्रेक की चर्चा हो रही थी.