
पटना,5 नवंबर 2024
राबड़ी आवास पर इस बार भी छठ महापर्व नहीं मनाया जाएगा। नहाय-खाय के दिन लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ उलार सूर्य मंदिर पहुंचे। पिछले चार-पांच वर्षों से राबड़ी आवास में छठ पूजा का आयोजन नहीं हुआ है, जबकि पहले यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता था। लालू यादव ने कहा कि इस बार भी छठ के मौके पर वे उलार सूर्य मंदिर जा रहे हैं।
नहाय-खाय के दिन उलार सूर्य मंदिर में लालू
नहाय-खाय के साथ ही लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है। पटना के गंगा घाट और ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस बीच, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ उलार सूर्य मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सूर्यमंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत ने उन्हें अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। उलार सूर्यमंदिर धार्मिक महत्व रखता है, और मान्यता है कि यहां छठ पर्व मनाने से रोग दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।