National

कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के मामलों के बीच नहीं है सीधा संबंध: ICMR-AIIMS की रिपोर्ट

नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025
कोरोना महामारी के बाद देशभर में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया था। खासकर युवाओं की अचानक हुई मौतों को लेकर कई आशंकाएं उठीं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल था—क्या कोविड वैक्सीन इसका कारण है? इस सवाल का जवाब अब देश की दो प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थाओं, ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने अपनी नई रिपोर्ट में दिया है।

रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद यह मुद्दा फिर चर्चा में आ गया था। साथ ही कर्नाटक के हासन जिले में 40 दिनों में 22 लोगों की मौत ने भी चिंता बढ़ा दी थी, जिनमें अधिकतर युवा या मध्य आयु वर्ग के लोग शामिल थे।

ICMR और AIIMS ने इस विषय पर गहराई से अध्ययन किया है और विभिन्न मामलों की बारीकी से जांच की है। इसमें पाया गया कि जिन लोगों की अचानक मृत्यु हुई, उनमें से अधिकतर को पहले से कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या थी या वे तनाव, शराब, धूम्रपान और अनियमित जीवनशैली से प्रभावित थे। वैक्सीन का इन मौतों से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी संसद में कहा था कि वैक्सीनेशन से मृत्यु दर में वृद्धि नहीं बल्कि कमी आई है। उन्होंने ICMR की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि वैक्सीन सुरक्षित है और इसके कारण किसी भी प्रकार का दीर्घकालिक खतरा सामने नहीं आया है।

ICMR और AIIMS की यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया था। अब विशेषज्ञों की यह रिपोर्ट इस डर को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button